Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री (Qatar PM) शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को फोन करके दोहा में हुए इजरायली हमले के लिए माफी मांगी। यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी है। साथ ही ट्रंप ने इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) को लेकर शांति समझौते का भी ऐलान कर दिया है. <br /> <br />#IsraelHamasWar #Netanyahu #Trump #QatarPM #Qatar #DohaStrikes <br />#MiddleEast #Hamas #HostageTalks #USPolitics #Israel #QatarPM <br />#RegionalTensions #ArabWorld #TrumpDiplomacy #BreakingNews <br />#MiddleEastPeace #Geopolitics #IsraelApology #TrumpMove #GazaDeal #UnityPush<br /><br />~HT.410~PR.89~ED.106~GR.122~